क्या आप भी दूसरे bloggers की तरह Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हां तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि Google Adsense Kya Hai? Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai? दोस्तों आज के जमाना में ज्यादातर लोग इंटरनेट के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं और Google Adsense उनमें से एक प्लेटफार्म है जो ऑनलाइन पैसे कमाने में आपकी सहायता करता है ।
ब्लॉग्गिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ से आप घर बैठे सिर्फ ऑनलाइन के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जिसमें ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए Google Adsense बहुत मदद करता है।
गूगल के मुताबिक 2021 में 60 से 70% ब्लॉगर Google Adsense की मदद से ऑनलाइन अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। अब ज्यादातर टॉपिक गूगल, बिंग, यूट्यूब आदि पर सर्च किए जाते हैं।
अगर आप भी गूगल एडसेंस से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का एक भी पॉइंट मिस न करें। यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है। इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि Google AdSense Kya Hai, Google AdSense Kaise Kaam Karta Hai, Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye, Google AdSense Ka Fayada Kya Hai.
तो चलिए सबसे पहले शुरू करते हैं कि Google AdSense Kya Hai.
Table of Contents
Google Adsense Kya Hai in Hindi – गूगल एडसेंस क्या है ?
Google Adsense का नाम सुनते ही आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि Google Adsense, Google का ही एक Product है। आपकी वेबसाइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन केवल Google AdSense के माध्यम से दिखाए जाते हैं। जब आपकी वेबसाइट को Google AdSense से Ads के लिए approval मिल जाता है, तो आप अपने तरीके से Ads को adjust कर सकते हैं।
Google के products सबसे विश्वसनीय और अधिकतर निःशुल्क हैं। Google ने अपने users की सुविधा के लिए कई products लॉन्च किए हैं और उनमें से एक Google Adsense है जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते है। ज्यादातर पैसे कमाने वाले ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस की मदद से अपनी कमाई करते हैं। आप अपने ब्लॉग या YouTube चैनल को Google Adsense से Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
Google Adsense Account Kaise Banaye
अगर आप भी अपनी ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आपको भी Google Adsense Account बनाना पड़ेगा और अपनी ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करना पड़ेगा । तब जाके आप Google Adsense के जरिए अपनी ब्लॉग और वेबसाइट या यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं । Google Adsense Account बनाने के लिए step by step guide नीचे आपको बताया गया है जिसे follow करके आप बहुत ही आसानी से अपना गुगल एडसेंस अकाउंट बना सकते है ।
Step 1: Google Adsense Sign In/Sign Up
सबसे पहले आप Google Adsense के होमपेज में जाए और sign in पे क्लिक करे । और अगर आपके पास Gmail Account नही है तो Sign up पे क्लिक करके नया Gmail Account बनाए ।
Step 2: Welcome To Adsense
Google Adsense में sign in करने के बाद आपके आगे welcome to adsense के नाम से दूसरा पेज open होजाएगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिया जाता है ।
- My Website – इस वाले section में आप अपनी वेबसाइट की url address रखे।
- Content Language – इस वाले section में आप अपनी साइट के language select करे।
जब आप ये दोनो option में पूछे गए information भर देते है तो उसके बाद save and continue पे क्लिक करे ।
Step 3: Click on I Agree Option
जब आप save and continue पे क्लिक करेंगे तो आपके आगे नया पेज open होजाएगा जिसमे आपको I Agree लिखा हुए दिखेगा उसपे आपको क्लिक करना होगा ।
Step 4: Fill Contact Information
I Agree पे क्लिक करने के बाद में आपको नया पेज दिखेगा “Contact Information” जिसमे आपको नीचे दिए हुवे जानकारी डालनी होगी जैसे की
- Country Or Territory – इस में आप अपना country name select करे,
- Time Zone – इस वाले section में आप अपना टाइम जोन select करे,
- Account Type – इसमें आप account type select करे जैसे की individual और bussiness,
- Name And Address – इसमें आप अपना नाम और ठेगाना डाले,
- Primary Contact – इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर डाले,
- How Did You Get To Know Adsense? – इसमें कोई सा भी एक आप्शन choose करे,
- Adsense Email Preferences – इस वाले option में All Select करे।
यह सब information डालने के बाद आप Submit my Application पर क्लिक करे । अब आपके द्वारा गुगल एडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक जानकारी submit किया जा चुका है और आपका Google Adsense Account बनाने के लिए तयार होगया है । Submit करने के कुछ समय के बाद आपको Google Adsense के team द्वारा ईमेल आएगा । उसके बाद आपका Google Adsense Account Active होजाएगा ।
Google AdSense से पैसे कमाने के तरीके
अब आप जान गए हैं कि Google Adsense क्या है। अब मैं आपको बताऊंगा कि Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye. Google AdSense से पैसे कमाने के दो सबसे बड़े तरीके हैं, जो इस प्रकार हैं:
Impression के द्वारा :- गूगल एडसेंस के विज्ञापन अपनी ब्लॉग और वेबसाइट पर लगाके पैसे कमाने का प्रावधान है और कमाई का अधिकांश हिस्सा इम्प्रेशन के माध्यम से किया जाता है। Impression का अर्थ है कि Google AdSense आपको उस संख्या के अनुसार भुगतान करता है, जितनी बार लोग आपका विज्ञापन देखते हैं। इसमें 1000 Impression पर आपको Google AdSense से लगभग $1 प्रदान किया जाता है।
Ads click के माध्यम से :- Ads click का अर्थ है जब आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर Visitors को विज्ञापन दिखाए जाते हैं और यदि कोई visitor उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो इसे ads click कहा जाता है। Ads click का revenue CPC के आधार पर निर्धारित किया जाता है। CPC का अर्थ Cost per Click है, जिसका अर्थ है कि आपके विज्ञापनों पर एक क्लिक प्राप्त करने के लिए आपको कितना पैसा प्रदान किया जाएगा। आपको एक Ads click पर 0.07 सेंट से लेकर $1 हरेक Ads click पर प्रदान किया जा सकता है। यह कभी कम air कभी ज्यादा हो सकता है और Google के विज्ञापन पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले विज्ञापनों पर आपके 1000 क्लिक हैं और उस समय यदि आपको जो CPC दी जा रही है वो $1 है तो आपको कुल $1000 डॉलर की income प्राप्त होगी। यह income केवल CPC के आधार पर प्रदान की जाती है। कभी कम तो कभी ज्यादा भी हो सकता है।
Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai – गूगल एडसेंस कैसे काम करता है ?
आप समझ गए होंगे कि Google AdSense Kya Hai और Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye. अब आप जान गए होंगे कि Google AdSense कैसे काम करता है। दोस्तों गूगल ने अपना पूरा सिस्टम publishers और advertisers के तौर पर डिजाइन किया है। Google का एक दूसरा product है जिसका नाम Google AdWords है। ब्लॉगर इसका उपयोग Google में अपने विज्ञापन दिखाने के लिए करते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आपको Google में हर जगह किसी भी प्रकार का विज्ञापन देना है, तो ऐसे में आप Google AdWords का उपयोग करेंगे। और गूगल ऐडवर्ड्स इन विज्ञापनों को दिखाने के लिए गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करता है।
अगर Google पर कोई Advertiser और Publisher नहीं होगा तो आप किसी भी तरह की Income नहीं कर सकते। Google ऐडवर्ड्स के सभी विज्ञापन गूगल ऐडसेंस पर देता है और गूगल ऐडसेंस के साथ आप अपने यूट्यूब और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन डाल सकते हैं और बदले में गूगल आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन कोड डालने के लिए पैसे देता है।
जब आप Google AdWords का उपयोग करते हैं, तो आपको advertiser कहा जाता है और जब आप अपनी वेबसाइट पर Google के विज्ञापन प्रदर्शित करते हैं, तो आपको publisher कहा जाता है। Google AdSense का उपयोग करने के लिए, आपको अपने YouTube चैनल और अपने ब्लॉग को monetization करना होगा। जब आपका ब्लॉग और YouTube चैनल monetization हो जाता है तो आप अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखा सकते हैं और Google AdSense की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
Google Adsense Ka Fayada – गूगल एडसेंस के लाभ
- लगभग 10 मिलियन वेबसाइटें पैसे कमाने के लिए Google Adsense का उपयोग करती हैं क्योंकि इसमें advertisers और publishers दोनों हैं।
- Google Adsense की सुरक्षा और पारदर्शिता दोनों ही बहुत अच्छी और मजबूत है।
- आप Google Adsense में आसानी से कई प्रकार के Format में Ads बना सकते हैं।
- Google AdSense में आप Images, Videos, Text, HTML और भी बहुत से Ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा (Google Adsense Kya Hai)
आज के इस आर्टिकल में मैने आपको Google Adsense Kya Hai, Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai, Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye और Google Adsense Ka Fayada Kya Hai आदि विषय के बारे में जानकारी दिया हु । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी और पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले । और अगर आपके मन में Google Adsense Kya Hai या Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके जानकारी जरूर करे । मेरी यह पोस्ट Google Adsense Kya Hai पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं ।
FAQs
प्रश्न: गूगल एडसेंस क्या है?
उत्तर: गूगल एडसेंस गूगल का एक उत्पाद है जिसके द्वारा हम अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न: हम Google Adsense से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
उत्तर: गूगल एडसेंस हमें विज्ञापन देता है और हम उस आईडी को अपनी वेबसाइट या अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाते हैं और जब कोई हमारा विज्ञापन देखता है और उस पर क्लिक करता है या बस देखता है, तो उसके लिए हमें पैसे मिलते हैं।
प्रश्न: Google Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं?
उत्तर: अगर हम गूगल के एल्गोरिथम और उनके टर्म एंड कंडीशन के अनुसार काम करें तो हम जीवन भर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
प्रश्न: Google Adsense से पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होगा?
उत्तर: इससे पैसे कमाने के लिए हमें किसी भी तरह का यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट बनानी होती है तभी हम उससे पैसे कमा सकते हैं।
Babut asani me bataya hai bhai aapne, ekdam sab kuchh clear ho gaya adsense ke baare me. Dhanyabaad Bhai.
Welcome and Thank you for reading this post ☺️
Very Good Information ever I got about Adsense se paise Kaise Kamaye. Thank you ❤️❤️
Welcome and Thank you for reading this post.