पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of PhD in Hindi
नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है आज के इस नए पोस्ट पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of PHD in Hindi) में। आज के समय मे शिक्षा का बहुत ही महत्व है, और यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है तब आपके पास शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। आज के समय मे सबसे बड़ा लिखा हुआ उसे माना जाता है जिसके पास किसी विषय मे PHD होता है, यदि आप भी PHD करना चाहते है, तब आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पीएचडी के बारे में विस्तार से बतायेंगे। यदि आप PHD के बारे में नही जानते है, और PHD के बारे में जानना चाहते है तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े आपको हम विस्तार से व एक एक जानकारी पीएचडी के बारे में बता रहे है, तो चलिए दोस्तों हम पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है (PhD Full Form in Hindi) और इसके बारे में जानते है।
Table of Contents
पीएचडी क्या है – What is PHD in Hindi
आपके जानकारी के लिए बता दे कि PhD एक उच्च डिग्री कोर्स होता है, तथा यदि आप किसी विषय मे PhD कर लेते तब इसके बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है, और यह बहुत ही गर्व की बात है, क्योकि बिना किसी मेडिकल कोर्स किये बिना आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है, और PhD कोर्स करने के लिए आपके पास किसी विषय में मास्टर डिग्री का होना बहुत ही आवश्यक है। मान ले कि यदि आपने PhD कर लिया है तब आपको उस विषय का ज्ञाता माना जायेगा, और आपने जिस विषय से PhD किया है, उस विषय मे आपकी विशेष योग्यता होता है, और वर्तमान समय मे अधिकांश देशों में PhD को सर्वोच्च डिग्री माना जाता है, और किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर या शोधकर्ता के पद के लिये PhD डिग्री होना अनिवार्य हो गया है, और आपको बता दे कि यह एक डॉक्टरल डिग्री होता है, और PhD डिग्री धारक को जिस भी विषय मे PhD करते है उस संबंधित विषय का पूरा ज्ञान हो जाता है तथा वह उस विषय में परिपक्व हो जाता है, PhD कर लेने के बाद चाहें तो आप रिसर्चर या फिर एनालिसिस भी बन सकते हैं। इस तरह से PhD करते है तब आज के समय मे बहुत ही फायदा होता है।
पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है – PhD Ka Full Form Kya Hai
PhD का Full form ‘Doctor of Philosophy‘ होता है, और इसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है, और इसे DPhil भी कहा जाता है, और PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना जाता है। और इसे हिंदी में ‘विद्या चिकित्सक’ होता है। आज के समय मे यदि आप PhD करना चाहते है तब आप आसानी से PhD कर सकते है। एवं यह मुख्य रूप से 1 वर्षीय कोर्स है लेकिन आज के समय में यदि आप PhD करते है तब आपको 2 से 4 साल रिसर्च करने में लग जाता है इसलिए PhD करना बहुत ही आसान है यदि आपके पास समय है तब आसानी से कर सकते है।
PhD के लिए क्या योग्यताएं होना चाहिए (Egibility for PhD)
आज के समय मे यदि आप PhD करना चाहते है तब आपके पास मास्टर डिग्री होना आवश्यक है अर्थात PhD करने के लिए आपको स्नातक के बाद स्नातकोत्तर करना भी अनिवार्य है, और स्नातकोत्तर में आपको 55% अंक होना आवश्यक है और हालांकि अंकों की योग्यता सभी विश्वविद्यालयों में अलग अलग होता है, इसलिए यदि आप PhD करना चाहते है तब आपके पास शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए।
PhD करने के लिए कितनी फीस लगता है (Fee for PhD)
आज के समय मे यदि आप PhD करते है तब इसका फीस विश्वविद्यालयों के हिसाब से अलग अलग होता है वही यदि आप सरकारी विश्वविद्यालय में करते है तब यहां फीस प्राइवेट विश्वविद्यालय के मुकाबले काफी कम लगता है, और संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आप फीस का पता लगा सकते हैं या फिर आप विश्वविद्यालय में जाकर संपर्क कर पता कर सकते हैं। वही आप PhD करते है तब आपको स्कॉलरशिप मिलता है, इस तरह से आप PhD करते है तब आपका ज्यादा खर्च करना नही पड़ता है, इस तरह से मिनिमम फीस में PhD कर सकते है
पीएचडी कैसे करे
आज के समय समय यदि आप पीएचडी करने के बारे में विचार कर रहे है तब आप आसानी से कर सकते है, पीएचडी करना चाहते है तब आपको इसे 5 स्टेप में करना होता है-
- सबसे पहले आपको किसी भी विषय मे 12वी तक कि पढ़ाई करना होगा।
- दूसरा स्टेप है किसी भी विषय मे आपको ग्रेजुएशन करना होगा।
- अब आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा जिसे हम मास्टर डिग्री कहते है यह एक मुख्य विषय मे होता है।
- अब आपको चौथे स्टेप में नेट एग्जाम क्वालीफाई करना है, मास्टर डिग्री के बाद आपको इसके लिए आवेदन करना होगा, और यदि आप इसे पास करते है फिर आप PhD एंट्रेंस के लिए क्वालीफाई करते है, इस तरह से आप चौथे स्टेप को पार करते है।।
- अब लास्ट स्टेप है PhD प्रवेश परीक्षा होता है, यह सभी विश्वविद्यालय अपने अपने स्तर से अपने नियमों के साथ आयोजित करता है, और आपको जिस भी विश्वविद्यालय से PhD करना है आप वहां जाकर या फिर उसके ऑफिसियल वेबसाइट में इसकी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं, एवं आपने जहां आवेदन किया है उस विश्वविद्यालय के अनुसार आपको उत्तीर्ण होने के लिए अंक प्राप्त करने होंगे, और यदि आप अच्छे अंकों से PhD प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तब आपको उस विश्वविद्यालय में PhD करने के लिए दाखिला मिल जाएगा और इस तरह से आप आसानी से PhD कर सकते है।
पीएचडी करने के फायदे (Benefits of PhD)
आज के समय मे यदि आप पीएचडी करना चाहते है तब इसके बहुत से फायदे है जो कि निम्न है-
- जैसे ही आप पीएचडी करते है फिर आपको पीएचडी डिग्री मिलता है तब आपके नाम के साथ डॉक्टर शब्द अपने आप जुड़ जाता है।
- पीएचडी करने के बाद आप कहीं भी आसानी से नौकरी कर सकते है अच्छे लेवल में और अच्छे पैकेज के साथ।
- आप पीएचडी करने के बाद आसानी से संबंधित विषय पर रिसर्च कर सकते हैं।
- आप चाहे तब पीएचडी किसी दूसरे विषय पर भी कर सकते हैं एवं बस उस विषय से आपको मास्टर डिग्री करना होता है।
- आप आसानी से Phd करके आप कॉलेज में प्रोफ़ेसर बन सकते हैं।
- पीएचडी करने के बाद आप चाहे तब कुछ और भी पढ़ाई कर सकते हैं, और आप चाहे तो संबंधित विषय पर रिसर्च भी जारी रख सकते हैं।
निष्कर्ष (Full Form of PhD in Hindi)
मै आशा करता हूं कि यह पोस्ट पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है (Full Form of PhD in Hindi) पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की PhD का फुल फॉर्म Doctor in Philosophy होता है और PhD Ka Full Form Kya Hai इसके साथ साथ आपको यह भी पता चल गया होगा की PhD करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए, PhD करने के लिए कितना खर्च लगता है, PhD कैसे करे और PhD करने का फायदा क्या क्या है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया कमेंट और शेयर जरूर करे। हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं।
यह भी पढ़े:- एमबीए (MBA) का फुल फॉर्म क्या होता है ?