नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है आज इस नया पोस्ट LLB Ka Full Form Kya Hota Hai (Full Form of LLB in Hindi) में। आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की एलएलबी का फुल फॉर्म क्या है (LLB Full Form in Hindi), एलएलबी करने के लिए क्या शैक्षित योग्यता होना चाहिए, भारत के टॉप 10 एलएलबी कॉलेज और एलएलबी के बाद किस तरह के नौकरी मिलेगा। तो यह सब जानकारी पढ़ने के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़ते रहिए ।
Table of Contents
एलएलबी का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of LLB in Hindi
LLB की फुल फॉर्म Bachelor of Laws होती है और हिंदी में इसे विधि स्नातक कहते है। LLB को लैटिन भाषा में Legum Baccalaureus कहा जाता है। LLB कानून और विधि से जुडी हुई डिग्री है। एलएलबी कोर्स में छात्रों को कानून की पूरी जानकारी दी जाती है। LLB Course करने के बाद छात्र अधिवक्ता (Advocate) बन जाते है और फिर अदालत में मुकदमे लड़ते है।
भारत में कानून की पढ़ाई की शुरुवात
भारत मे Law की पढाई के लिए सबसे पहली यूनिवर्सिटी Bengaluru में सन 1987 में बनाई गई थी और कानून की पढ़ाई देना सुरु हुई लेकिन आज भारत में बहुत से सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो +2 और Bachelor के बाद कानून के कई सारे कोर्स पढा रहे है।
एलएलबी के लिए शैक्षिक योग्यता (Egibility for LLB)
एलएलबी (LLB) का कोर्स करना है तो आपको किसी भी फैकल्टी में ग्रेजुएशन में 45% से पास होना आवश्यक होता है। इच्छुक उम्मीदवार को B.A., B.Com., B.Sc. Degree न्यूनतम 40% के साथ पास होना चाहिये (एससी / एसटी के लिए 35% अंकों) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
एलएलबी कोर्स की अवधि (Duration of LLB)
एलएलबी तीन साल का कोर्स है जिसमे कुल छे सेमेस्टर होते है एलएलबी कोर्स पूरा होने पर यानी की 6 सेमेस्टर पास होने के बाद आपको एलएलबी की डिग्री प्रदान की जाती है।
एलएलबी प्रवेश परीक्षा (LLB Entrance Exam)
एलएलबी कोर्स में एडमिशन कराने के लिए आपको entrance exam पास करना पड़ता है। एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बहुत से सारे कॉलेज प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। एलएलबी की प्रवेश परीक्षा लिखित होती होती है और इसमें पूछे जानेवाले प्रश्न रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान पर आधारित होते हैं। बैंगलोर में नेशनल लॉ स्कूल जैसे कुछ संस्थान है जो अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (All India Entrance examination) आयोजित करते हैं। एलएलबी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा और एक व्यक्तिगत इंटरव्यू देना होता है।
एलएलबी के अंतर्गत कोर्स (Courses in LLB)
एलएलबी के अंतर्गत बहुत से कोर्स आते है जिनको कर के आप अपना अच्छा करियर बना सकते हो और हमने आपको यहाँ पर आप कुछ खास कोर्स के के नाम नीचे देख सकते हो जैसे कि –
- Criminal Law
- Corporate Law
- Patent Attorney
- Cyber Law
- Family Law
- Banking Law
- Tax Law
एलएलबी कोर्स करने के फायदे (Benefits of LLB Course)
एलएलबी करने के बहुत से फायदे है जैसे की एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी बड़े वकील या सीए के साथ काम कर सकते है जिससे आपको अनुभव के साथ ज्ञान भी मिलेगा और आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है। एलएलबी करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन दे सकते है या खुद के लॉ चैंबर खोलके काम कर सकते है, जॉब्स के बारे में आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है।
भारत के टॉप 10 एलएलबी कॉलेज (Top 10 LLB Colleges of India)
भारत में तो बैचलर में कानून पढ़ानेवाले हजारों कॉलेज है जो LLB Course पढ़ाते है लेकिन इनमें से टॉप 10 कॉलेज जो इंडिया के सबसे बेस्ट कॉलेज है उसका लिस्ट नीचे दिए गए है।
- National Law School of India University
- National Law University
- Nalsar University of Law
- Indian Institute of Technology Kharagpur
- National Law University
- The West Bengal National University of Juridical Sciences
- Gujarat National Law University
- Symbiosis Law School
- Jamia Millia Islamia
- The Rajiv Gandhi National University of Law
एलएलबी के बाद करियर (Scope of LLB)
एलएलबी कोर्स करने के बाद आज के समय में बहुत ही आसानी से जॉब मिल जाती है, क्योंकि वर्तमान समय में एलएलबी की बहुत मांग बढ़ रही है, आजकल कानून के क्षेत्र में बहुत अच्छे स्कोप हो गये हैं।
- Colleges & Universities
- Courts & Judiciary
- Law Firms
- MNCs
- Bank Legal Dept
एलएलबी के बाद रोजगार के क्षेत्र (Job Area after LLB)
- Banks
- Business Houses
- Educational Institutes
- Legal Constancies
- News Channels
- Newspapers
- Judiciary
- Private Practice
- Sales Tax and Excise Departments
एलएलबी के बाद जॉब प्रोफाइल (Jobs after LLB)
- Advocate
- Attorney General
- District and Sessions Judge
- Law Reporters
- Legal Advisor’s
- Magistrate
- Munsifs (Sub-Magistrate)
- Notary
- Oath Commissioner
- Public Prosecutor
- Solicitors
- Teachers
- Trustees
एलएलबी और बीए एलएलबी (LLB & BALLB)
एलएलबी की पढाई पहले तीन साल की होती थी लेकिन अब इसको दो तरीको में विभाजित कर दिया गया है। अब इसमें तीन साल (LLB) और पांच साल (BALLB) की पढाई कर दी गयी है। भारत ऐसे बहुत से लॉ कॉलेज है जहा से आप लॉ (LLB/BALLB) की पढ़ाई कर सकते है।
अगर आप पांच साल के बीए एलएलबी (BALLB) का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिये सबसे पहले आपका 12th पास होना चाहिए और आपकी 12th के रिजल्ट में कम से कम 45% होना आवश्यक है। लेकिन अगर आप तीन साल के एलएलबी (LLB) का कोर्स करना है तो आपको किसी भी फैकल्टी में ग्रेजुएशन में 45% से पास होना आवश्यक होता है।
अंतिम शब्द (Full Form of LLB in Hindi)
आज के इस पोस्ट LLB Ka Full Form Kya Hai में आपने LLB का फुल फॉर्म क्या होता है और LLB का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है के साथ साथ आपने एलएलबी कैसे करे, एलएलबी करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, एलएलबी करने के बाद आप कैसे जॉब्स कर सकते है जैसे जानकारी प्राप्त किए है। मै आशा करता हु की आज का यह पोस्ट Full Form of LLB in Hindi आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़े: एमबीएस का फुल फॉर्म क्या होता है ?