कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of Computer in Hindi
(Computer Full Form in Hindi, Full Form of Computer in Hindi, Computer Ka Full Form Kya Hota Hai, कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है)
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, आज के समय कंप्यूटर की डिमांड काफी अधिक है, ऐसे में आज के समय मे कंप्यूटर की मांग एवं सीखने वालों की संख्या काफी अधिक है। आज के समय में Computer किसे कहते है, यह तो आपको सभी websites या फिर blogs में देखने को मिल जायेगा, लेकिन Full Form of Computer in Hindi बहुत ही कम लोग mention करते हैं ऐसे मे आज के समय मे असल में इसका नाम Computer भी इसलिए दिया गया क्योकि यह मुख्य रूप से सभी basic arithmetic operations को perform करने के लिए उपयोग किया जाता है, तो चलिए हम सीद्दे मुद्दे में आते हैं जानते हैं की आखिर ये कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या होता है और कंप्यूटर के बारे में रोचक जानकारी के बारे में बात करते है।
Table of Contents
कंप्यूटर का फूल फॉर्म क्या है? (Full Form of Computer in Hindi)
आज के समय में बहुत ज्यादा कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है, ऐसे में आज हम लोह बहुत समय का उपयोग लोग कंप्यूटर में करते है ऐसे में बहुत से कम लोगों को पता होगा कंप्यूटर का फुल फॉर्म, तो ऐसे में आइये जानते है कंप्यूटर की फुल फॉर्म :
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used
T – Technical
E – Educational
R – research
इसे हिन्दी में इस तरह समझें
सी – आम तौर पर
ओ – संचालित
एम – मशीन
पी – विशेष रूप से
यू – प्रयुक्त
टी – तकनीकी
ई – शैक्षणिक
आर – अनुसंधान
कंप्यूटर किसे कहते है?
आपको बता दे कि कंप्यूटर का अर्थ क्या होता है और आपको बता दे कि असल में कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है और इसका अर्थ होता है “गणना”करना होता है इसीलिए कंप्यूटर को हिंदी में गणक या संगणक भी कहा जाता है, और इसका अविष्कार calculation करने के लिए किया गया था और पुराने समय में Computer का उपयोग सिर्फ चीजों की गणना करने के लिए किया जाता था, लेकिन बदलते समय के साथ ये भी अपडेट होता गया, और आज के समय में इसका उपयोग डाक्यूमेन्ट बनाने, e-mail, listening व viewing audio and video, play games, तथा database preparation के साथ-साथ एवं कई कामों में किया जाने लगा है, यानी सरल भाषा में कहें तब आज का कंप्यूटर हर असंभव को संभव कर देने में सक्षम है। इस तरह से कम्प्यूटर का उपयोग काफी बढ़ रहा है, और इसका मार्केट और उपयोग करने वाले भी बढ़ रहे है।
(Computer Full Form in Hindi, Full Form of Computer in Hindi, Computer Ka Full Form Kya Hota Hai, कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है)
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहता है (What is computer in Hindi)
आपको बता दे कि compute का मतलब गणना करना होता है तथा इसमें एक suffix “R” जोड़ा जाता है तब जिससे यह बन जाता है “गणना करने वाला “ और चूँकि ये एक machine भी है इसलिये “गणना करने वाला यंत्र” = संगणक यंत्र, Computer का हिंदी अर्थ होता है “संगणक” और इस शब्द को Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT) के द्वारा नामित किया गया है, ऐसे में आज के समय मे संगणक का नाम बहुत कम लोग जानते है पर इसका उपयोग वृहत होते जा रहा है।
कंप्यूटर के जनक कौन है (Who is Father of Computer in Hindi)
आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है यह तो सभी जानते है, और वर्तमान समय मे ऐसे तो बहुत से लोगों ने इस Computing Field में अपना योगदान दिया है, पर इन सब में से सबसे ज्यादा योगदान Charles Babage का है और क्योकि उन्होंने ही सबसे पहले Analytical Engine सन 1837 में निकला था और उनके इस engine में ALU, Basic Flow control और Integrated Memory की concept लागु किया गया था और इसी model पे ही Base करके आजकल के computer को design किया जाता है और इसी कारण उनका योगदान सबसे ज्यादा है और तभी उनको computer के जनक (father) के नाम से भी जाना जाता है।
निष्कर्ष (Computer Full Form in Hindi)
मैं आशा करता हु की आज के इस आर्टिकल में आपको पता चला गया होगा की (Computer Full Form in Hindi, Full Form of Computer in Hindi, Computer Ka Full Form Kya Hota Hai, कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है) आदि के बारे। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर और कमेंट जरुर करे।
यह भी पढ़े: RAM Ka Full Form Kya Hota Hai