Flipkart SE Paisa Kaise Kamaye – फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है आज के इस नए पोस्ट flipkart se paise kaise kamaye में, आप सभी को पता है फ्लिपकार्ट से समान तो सभी मंगवाते है व खर्च करते है, लेकिन आप लोगो मे से बहुत कम लोगो को पता होगा की फ्लिपकार्ट से पैसे खर्च करने के साथ साथ कमाया भी जा सकता है। यदि आप इसके बारे में नही जानते है तो इस पोस्ट (फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए) को अंत तक पढ़े क्युकी आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाना है उसकी पूरी जानकारी मैं step-by-step बताऊंगा जिसे आप अच्छे से समझ जाएंगे कि flipkart se paise kaise kam, तो दोस्तो आइए जानते है कैसे व क्या करना है फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए।

(इस पोस्ट में: flipkart se paise kaise kamaye, flipkart  से पैसे कैसे कमाए, flipkart की affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye)

Flipkart से आप पैसे दो तरह से कमा सकते है। मैं दोनों के बारे में सभी जानकारी आज आपको मै इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा तो आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। (flipkart se paise kaise kamaye, flipkart  से पैसे कैसे कमाये, flipkart की affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

  1. Flipkart के affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए
  2. Flipkart seller बनके पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास अच्छा product है जिसकी ब्रांडिंग अच्छा है, तो आप फ्लिपकार्ट seller बन कर आप काफी पैसा कमा सकते है। फ्लिपकार्ट की सेलर बनकर पैसे कमाने की तुलना में Flipkart affiliate program से पैसे कमाना बहुत ज्यादा आसान है, तो हम आज पैसे कमाने के यह दोनों माध्यम के बारे में डिटेल्स में जानेंगें।

(आप पढ़ रहे है: flipkart se paise kaise kamaye, फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए, flipkart की affiliate marketing करके online paise kaise kamaye, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

1. flipkart affiliate program से पैसे कैसे कमाये? (flipkart se paise kaise kamaye)

Flipkart भी दूसरे ईकॉमर्स कम्पनियों की तरह ही है, जो स्वयं का affiliate program चलाता है। जिससे अगर आप चाहे तोह आसानी से पैसे भी कमा सकते है, बस आपको इसके affiliate program में रेजिस्ट्रेशन करना होगा और आपको जो भी product का अफिलिएट लिंक चाहिये वो product को सर्च कर के उसका लिंक जेनरेट करना होगा और उसके बाद आपको प्रोडक्ट की affiliate link मिल जायेगा, जिसे आप अपने सोशल मीडिया या फिर अपनी वेबसाइट के माध्यम से शेयर कर सकते है।

Also Read :  WhatsApp se paise kaise kamaye - व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

यदि कोई person अर्थता buyer आपके flipkart affiliate link का प्रयोग करके प्रोडक्ट खरीदता है, तो फ्लिपकार्ट उस प्रोडक्ट की कीमत की कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको कमीशन के रूप में देती है, जिस से आपको आछा खासा आमदानी हो जायेगा और आप इसे withdraw कभी भी कर सकते है। फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में आपको किस तरह के प्रोडक्ट में कितना profit मिलेगा व कितना percent मिलेगा इसकी जानकारी के लिए आप affiliate.flipkart.com website पर visit करके बहुत ही आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

(आप पढ़ रहे है: flipkart se paise kaise kamaye, flipkart से पैसे कैसे कमाए, flipkart की affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

Flipkart affiliate program कैसे जॉइन करे (How to Join Flipkart Affiliate Program in Hindi)

Flipkart affiliate program join करने के लिए आपको बताया गया जानकारी के मुताबिक स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें और अपना एफिलिएट एकाउंट ओपन करें।

  • सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट के आधिकारिक वेबसाइट affiliate.flipkart.com को ओपन करना पड़ेगा।
  • यह सर्च करने पर आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का homepage ओपन हो जाएगा जिसमें आपको register में क्लिक करना होगा।
  • Register पर आप जैसे ही क्लिक आप करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी व पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद नीचे दिए गए I agree ऑप्शन में टिक करके register me में क्लिक करना होगा।
  • अब आपके ईमेल आईडी में फ्लिपकार्ट का एक verification link आएगा, जिसे आप ओपन करते है तब एक नया पेज ओपन होता है वहां आपको अपना name, email, mobile number, address, country code, व bank details भरकर save करना होगा।
  • आगे आपको एक new tab दिखाई देगा जिसमे आपको website की details जैसे की वेबसाइट का URL, उस पर एक महीने में कितना ट्रैफिक आता है, वेबसाइट की टॉपिक, वेबसाइट की advertisement कैटेगरी को भरकर उसे save कर दे।
  • तीसरे tab में आपको payments के लिए bank details भरना पड़ेगा, जिसे आपको affiliate type में individual select कर सकते है और उसके बाद PAN Card number और payment mode भरकर save करना होगा और upload करना होगा।
  • ऊपर के सारे जानकारी स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हुए, एफिलिएट प्रोग्राम में लॉग इन करना होगा, उसके बाद आपको जिस प्रोडक्ट की affiliate link आपको चाहिए, उसके लिए affiliate link बना सकते है।
  • अब आपको affiliate products के link को promote करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाये, जब भी कोई दिए गए link पर click करके फ्लिपकार्ट से कुछ भी  buy करता है तो आपको  commission व profit मिलेगा।

आप उन्ही प्रोडक्ट्स को प्रमोट करे जिस तरह के आपकी फैन following या audience है, यदि आपका fashion और life style से सम्बंधित ब्लॉग है तो आप नए नए fashion style clothes, make up, shoes, perfume, etc आदि goods का अपने ब्लॉग और साइट में जानकारी दें और review भी कर सकते है, साथ मे अपनी product की affiliate link अटैच कर सकते है।

Also Read :  Google Adsense Kya Hai और गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए

(flipkart se paise kaise kamaye, flipkart  से पैसे कैसे कमाए, flipkart की affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

आपको ध्यान रहे – यदि आप  फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना चाहते है व जॉइन करते वक़्त join waiting list शो करे तब घबराए नही, आपका application form under review के लिए गया रहता हूं, review पूरा होते ही आपके mobile number या email आईडी में मैसेज आ जायेगा।

यह भी पढ़े: WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Flipkart seller बनकर पैसे कैसे कमाये?

जैसा कि हम लोग जानते है फ्लिपकार्ट भारत के बड़े e-commerce कंपनियों में से एक है। फ्लिपकार्ट में हम जो भी समान खरीदते है वह उसका खुद का न होकर वह एक साधारण सेलर का ही होता है। फ्लिपकार्ट सिर्फ एक माध्यम है जिसे हम समान खरीदते है। फ्लिपकार्ट हमे उसे खरीदने व डिलीवरी का ऑप्शन प्रोवाइड करता है, वही सेलर का समान बेचने के लिए यह platform उपलब्ध कराता है। आप भी फ्लिपकार्ट पर सेलर बनकर पैसे कमा सकते है तो फिर आप किस बात की देरी कर रहे है?

फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपको flipkart में आपको अपना seller account बनाना होगा। Flipkart आपके account को review में रखेगा और वेरिफिकेशन करके आपका आईडी active कर देगा, फिर उसके बाद आप अपना product का list आप फ्लिपकार्ट में अपलोड कर सकते है।  जब भी कोई फ्लिपकार्ट के जरिये आपका प्रोडक्ट आर्डर करता है तब फ्लिपकार्ट उसे आपको फारवर्ड कर देगा और आपको बस आर्डर तैयार रखना होगा, बाकी के काम  Flipkart suppliers का होता है। (flipkart se paise kaise kamaye, flipkart से पैसे कैसे कमाये, how to earn money from flipkart in hindi)

Flipkart में seller एकाउन्ट कैसे बनाये (How to create seller account in flipkart)

Flipkart में यदि आपको अपना खुद का प्रोडक्ट्स बेचना चाहते है तो आपको सेलर एकाउंट बनाना जरूरी है। फ्लिपकार्ट पर सेलर एकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट के official वेबसाइट seller.flipkart.com  सर्च करना होगा, व ओपन होगा फिर आपको फ़ोन नंबर से रजिस्टर करना होगा।।
  • Register करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसे ध्यान पूर्वक पढ़कर सभी डिटेल्स सही सही भरें अन्यथा गलत होने पर फॉर्म रिजेक्ट होने का संभावना ज्यादा रहता है।
  • डिटेल्स भरने के बाद आपसे कुछ documents अपलोड करने के लिए कहा जायेगा, जैसे GSTIN/ TIN number, Pan card, KHC documents, bank details, business registered with number के आधर कार्ड, TAN या CIN number, व बिजनेस की जानकारी आदि।
  • ऊपर के स्टेप जैसे ही पूरा करते है उसके बाद आपको terms and conditions के कॉलम में क्लिक करने होन्गे  व वहां रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आपको approval का इंतजार करना होगा।
  • सेलर एकाउंट approve होने के बाद आपको मिले हुए login id और password से seller.flipkart.com साइट ओपन करके आप login कर सकते है।
  • लॉग इन करने का बाद आपको अपने प्रॉडक्ट की कैटेगरी select करना होगा और फिर उसके बाद आपको अपने product के details और फोटो अपलोड करना होगा।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप कम से कम एक प्रोडक्ट का 3-4 फ़ोटो अपलोड जरूर करे, quality test के बाद approval होने के बाद आपके stock का number जरूर mention करें।
  • यह सब हो जाने के बाद continue पर click करे और उसके बाद अब आप अपना सामान flipkart में देख सकते है और बेच सकते है।
Also Read :  Facebook Se Paise Kaise Kamaye - फेसबूक से पैसे कैसे कमाए

(flipkart se paise kaise kamaye, Flipkart  से पैसे कैसे कमाए, Flipkart की affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए , फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

यह भी पढ़े:- YouTube Se Paise Kaise Kamaye

Flipkart seller बनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

online हो या offline आज के समय मे जो दिखता है वही बिकता है, तो आप अपने प्रोडक्ट की अच्छी अच्छी फोटोस क्लिक कराये और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट की जानकारी दें। (flipkart se paise kaise kamaye, Flipkart  से पैसे कैसे कमाये, Flipkart की affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

  • जीतना ज्यादा buyer आपके प्रोडक्ट को समझोगे उतना कम  return आयेगा।
  • प्रोडक्ट को हमेशा टाइम से पैक करे ताकि वो प्रोडक्ट टाइम से डिलीवरी हो सके।
  • अपने  product के main keywords को उसके title और description में जरूर लिखे, ताकी product को पहचाना जल्दी जा सके।
  • प्रोडक्ट की फोटो क्लियर होना चाहिए ताकि product के बारे में समझ आ जाये।
  • जैसे जैसे order complete होगा, review आने लगेगा, वैसे वैसे ranking ऊपर आती है और best seller बने की chances होता है।

(flipkart se paise kaise kamaye, Flipkart  से पैसे कैसे कमाये, Flipkart की affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

Flipkart App से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप फ्लिपकर्त से पैसे कमाने की ईक्छा रखते है तो दोस्तों आप इन तरीकों का इस्टमाल कारके आप फ्लिपकार्ट से आशानी से पैसे कमा सकते है.

  1. Flipkart seller बनकर
  2. Flipkart Affliate करके

क्या एक सामान्य व्यक्ति फ्लिपकार्ट पर अपना प्रोडक्ट बेच सकता है?

दोस्तों flipkart पे कोई भी वैकती अपना सेलर अकाउंट (https://seller.flipkart.com/) पे बनाकार अपने प्रोडक्ट को अशनि से अनलाइन बेच सकते है.

निष्कर्ष (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye)

मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को आज Flipkart Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से समझ आ गया है, अगर किसी भी तरह का प्रश्न flipkart से सम्बंधित आपकी दिमाग में तो आप कमेंट कर के पुछ सकते है, मैं उसका जवाब रिप्लाई करके दे दूंगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया और useful लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें व लाइक कंमेंट करना न भूलें। (flipkart se paise kaise kamaye, Flipkart से पैसे कैसे कमाए, Flipkart की affiliate marketing करके पैसे कैसे कामाए, फ्लिपकार्ट सेलर बन कर पैसे कैसे कमाए)

यह भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *