Facebook Se Paise Kaise Kamaye – फेसबूक से पैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है आज के इस नये पोस्ट फेसबूक से पैसे कैसे कमाए (Facebook se paise kaise kamaye, how to earn money from facebook in hindi) में। आज के समय में सोशल मीडिया का चलन बढ़ रहा है, और आप सभी ने फेसबुक का नाम सुना ही होगा क्योकि आज के समय मे यह बहुत ही फेमस है। शायद आपने कभी फेसबुक का इस्तेमाल लाइक्स, कमेंट और शेयर करने के सिवा किसी दुसरे तरीके से नहीं किया गया है, और आपको बता दे कि आपको कैसे लगेगा यदि आप facebook का इस्तेमाल कर अपने लिए फ्री में पैसे आसानी से कमा सकते है, और देखा जाये तब ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसका उपयोग करके आप पैसे कमा सकते है, और यह कर आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं, और आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने जा रहे है, इस तरह से आपको फेसबुक से पैसे कमाए हम विस्तार में बताने जा रहे है।
Table of Contents
फेसबुक क्या है (Facebook Kya Hota Hai)
आज के समय मे आपको अनेक तरह के सोशल मीडिया देखने को मिलेगा उसी में से एक फेसबुक है, और फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया एप्पलीकेशन है जो कि शुरुआत में ब्राउज़र में आया था और मैसेज करने का ऑप्शन और पोस्ट करने का था, और आज के समय मे अनेक तरह की फ़ीचर्स इसमें उपलब्ध है, जैसे ग्रुप, पेज, लाइव वीडियो आदि की सुविधा है। ऐसे में आज के समय मे आप फेसबुक का उपयोग अनेक तरह के उपयोग के लिए कर सकते है। और अब आप फेसबुक में पेज, ग्रुप एवं लाइव वीडियो आकर आपके आईडी में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है तब आप आसानी से अपने फेसबुक आईडी का मॉनिटाइजेशन करके पैसे कमा सकते है।
फेसबुक से पैसे कमाने के 6 आसान तरीके (Top 6 ways to earn money from facebook in hindi)
अगर आप सोच रहे है की facebook se paise kaise kamaye जा सकते है तो आपको इस पोस्ट में facebook se paise kaise kamaye सिखाने के लिए 6 तरीका आपको बताया जाएगा। वो 6 तरीके इस प्रकार से है:-
फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाए (Earn Money from Facebook Group)
आज के समय मे आप आसानी से Facebook Group के माध्यम से पैसे कमा सकते है, और यह एक ऐसा जगह है जहाँ हम बहुत से दुसरे फेसबुक यूजर्स को आसानी से जोड़ सकते है, तथा अब वह हम जो भी शेयर करेंगे तब उस ग्रुप में पहले से जुड़े सभी members के पास जाता है, और आज के समय में Facebook ने Buy एवं Sell का विकल्प ग्रुप में दिया है जिससे हम वहां पर कोई भी सामान खरीद या बेच सकते है, तथा वह सामान चाहे आपके किसी बिजनेस से हो या फिर किसी दुकान का हो या फिर पहले से उपयोग किया हुआ हो, और अब आपको Facebook Group से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक ग्रुप बनाना होगा तथा वह आप बिना किसी खर्चे के आसानी से कर सकते है, और उसके बाद उसमे जितने हो सके दुसरे फेसबुक मेम्बेर्स को जोड़ सकते है, और आप इसके बाद जो भी product sell करना है उसे आप group में डाल कर पैसे बना सकते है, इस तरह से ग्रुप के माध्यम से आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
आप प्रोडक्ट को बेचकर कैसे पैसे कमाए (Earn from selling your own product)
यदि आप फेसबुक उपयोग करते है तब आप facebook की make an offer का उपयोग करके आसानी से प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं और आपको इसे करने के लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपने लिंक बॉक्स में दे सकते हैं तथा उसके साथ ही आप उसे कूपन कोड भी प्रदान कर सकते है, ताकि जो उस चीज़ को ख़रीदे उसे उसमें उनको डिस्काउंट मिल सके और इसके साथ ही आप दुसरे e-commerce site के affiliate link भी उपयोग कर सकते हैं जो की आपको अच्छी कमिसिन प्रदान करता है,, जैसे आप Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि जैसे वेबसाइट की एफिलिएट प्रोग्राम का उपयोग कर सकते है।
Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
वर्तमान समय मे यदि आप फेसबुक प्रयोग करते है और किसी तरह का ग्रुप या फिर पेज बनाया है और आपके ग्रुप या पेज में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है, तब आप अपने ग्रुप या फिर पेज को आसानी से जितना चाहे उतने पैसे में बेंच सकते है, यदि आपके पेज व ग्रुप में बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है तब आपको बहुत ही अच्छा पैसा मिलता है।
PPC Network से पैसे कमाए
आज के समय मे यह सबसे अच्छा तरीका है, PPC (Pay per click) या Cost per click (CPC) एक इंटरनेट एडवरटाइजिंग मॉडल है, जिसका उपयोग हम वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए करते है तथा और जब भी कोई यूजर द्वारा ads में क्लिक करता है, पर तब एडवरटाइजर पब्लिशर्स को पैसे देते हैं, और आज के समय में ऐसे बहुत से नेटवर्क मौजूद है, जैसे Viral9, Revcontent आदि के लिए कर सकते है और इसके लिए आपकी ऐसे नेटवर्क में साइनअप करना होता है, और फिर उनके कंटेंट को शेयर करना पड़ता है, और क्लिक के अनुसार पैसे मिलता है, और यदि आपके फैन टियर 1 countries से हुए तब आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इस तरह से आप पैसे कमा सकते है।
PPV Program Join करें
आज के समय मे यदि आप PPV प्रोग्राम जॉइन करते है तब यह भी PPC के तरह ही है पर इसमें व्यूज के पैसे मिलते हैं, और इसमें आपको कोई भी PPV प्रोग्राम को जॉइन करना पड़ता है और जैसे की Vidinterest, इसके वीडियो को शेयर करना पड़ता है, एवं जितनी ज्यादा ट्रैफिक आएगा ,उतना ही ज्यादा व्यूज और यूजर बढ़ते और जितना ज्यादा व्यूज उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते है।
फेसबुक पेज से पैसे कमाने का तरीका
आज के समय मे कोई भी ब्लॉग, बिज़नस, सेलेब्रिटी या फिर कोई ब्रांड सबके लिए फेसबुक पेज या फिर आईडी बनाना बहुत है आम हो गया है, और उनके लिए पेज में बहुत ही फॉलोवर होता है, तथा जिनका फेसबुक अकाउंट है वह आज कस समय में बड़ी आसानी से Facebook Page बना सकते है, तथा कोई ऐसा टॉपिक पर पेज बनाये जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिल सके यदि आपके पेज पर काफी लाइक्स हो जाते है तब उस पेज के जरिये आप आसानी से पैसे कमा सकते है। इस तरह से आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष (Facebook se paise kaise kamaye)
आज के यह पोस्ट फेसबूक से पैसे कैसे कमाए (facebook se paise kaise kamaye) पढने के बाद आपको पता चल गया होगा कि आप कैसे facebook चलकर भी अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं। आपको इस पोस्ट में facebook se paisa kaise Kamaye (how to earn money from facebook in hindi) में कुल 6 तरिका बताया गया है और आप कोई भी तरिका अपना सकते हैं जो आपको सहज लागे। अगर आपको मन में facebook se paisa kaise Kamaye से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी यह पोस्ट फेसबुक से पैसा कैसे कमाए पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद।
यह भी पढ़े:- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके