कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला व्यापार

Top 30 Best Business Ideas in Hindi – नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है आज के इस नए पोस्ट (Top Business Ideas in Hindi) में। वर्तमान समय मे बहुत कम ऐसे लोग है जो किसी के अधीन जॉब करना पसंद करते है तथा आज के समय में ऐसे में वे खुद का एक बिजनेस स्टार्ट करने के बारे सोचता है, और ऐसे में शुरुआत समय जब बिजनेस स्टार्ट करते है तब बिजनेस के बारे में जानकारी (Business Ideas) कम होने का कारण नुकसान हो जाता है या फिर किसी तरह के बिजनेस आईडिया एवं परफॉर्म नही करना आता है, तब बिजनेस में लाभ नही होता है, और ऐसे मे वर्तमान समय मे बिजनेस दो तरह के होते है एक उत्पाद बनाना एवं उसे सप्लाई करना होता है तथा दूसरा होता है स्टोर या शॉप ओपन करके सिर्फ प्रोडक्टस डायरेक्ट बेचना होता है।

आप यदि वर्तमान समय मे अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है तब आप एक ऐसे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है जिसमें लागत कम हो एवं आप पर्याप्त मात्रा में बाजार के मांग के अनुरूप उत्पादन कर सकते है तथा आपको इसके लिए आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, यदि अपने बिजनेस करने के बारे में सोचा है, तब आज के समय में ऐसे बहुत सारे मैन्यूफैक्चरिंग एवं बिजनेस है जिसे आप स्टार्ट कर सकते है तथा आप कम लागत में शुरुआत कर सकते है तथा उसका उत्पादन होने पर काफी अच्छे मूल्य में बिक्री होता है, तथा उत्पाद की मांग बाजार में हमेशा बना रहता है।

दोस्तों, हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से कुछ बिजनेस आइडिया (Best Business Ideas in Hindi) के बारे में बतायेंगे जिसका मांग आज के समय मे काफी अधिक है तथा आज आप कम लागत में स्टार्ट करके, एक अच्छा पैसा कमा सकते है, तो चलिए दोस्तो हम विस्तार में टॉप बिजनेस आइडिया (Top Best Business Ideas in Hindi) के बारे में जानते है, जिसे आप शुरुआत कर सकते है।

Table of Contents

टॉप बिजनेस क्या है? (What is top business)

आज के समय मे जो बिजनेस ट्रेंड कर रहा है उसे हम टॉप बिजनेस के रूप में देख सकते है, और हम आपको इस पोस्ट में जो भी business idea के बारे में बता रहे है उसकी मांग सदैव 12 महीने रहता है, तथा आपको प्रोडक्शन 12 महीने करना होगा ऐसे में आप इस बिजनेस को आसानी से सेट कर सकते है, एवं आप एक अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योकि समान की ग्राहक को हमेशा होता है ऐसे में आपको किसी तरह का नुकसान नही होगा, तो चलिए हम टॉप बिजनेस आइडिया (Top Business Ideas in Hindi) के बारे में जानते है-

1. मास्क बनाने का काम (Mask Manufacturing Business)

हमेशा से मास्क की मांग रहा है, ऐसे में इसका उपयोग पहले अस्पताल में डॉक्टर द्वारा सर्जिकल मास्क का उपयोग मरीज के इलाज के दौरान किया करते थे। इसके साथ ही मरीज को देखने आए रहते थे उनके परिजनों को भी मास्क पहनकर अंदर प्रवेश करने के लिए कहा जाता है, पर आज के समय 2020 मे जब से कोविड 19 महामारी आया है तब से हम जब भी घर से बाहर निकलना होता है तथा किसी तरह के पब्लिक प्लेस में जाना होता है तब हमे मास्क पहनने का गाइडलाइंस सरकार ने जारी किया है और लोगो को हिदायत दिया गया है, और ऐसे में लोग आज के समय मे कंफर्टेबल मास्क की तलाश में होते है, तथा वर्तमान समय मे बहुत सारे कंपनियां मास्क बना रही है, फिर भी मास्क की आवश्यकता बढ़ गया है और आज के समय मे काफी जरूरत है, यदि आप आज के समय मे मास्क बनाना चाहते है तब आपको क्वालिटी अच्छा रखना होगा तथा लोगो को मास्क में कंफर्टेबल लगे, तब आपका Mask Manufacturing Buisness काफी अच्छा चल सकता है, क्योकि मास्क की डिमांड काफी अधिक बढ़ गया है, इस तरह से आप मास्क बनाने की बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।

2. हैंड सेनेटाइजर बनाने का काम (Hand Sanitizer Manufacturing)

आज के समय मे जब से विश्व मे कोरोना वायरस फैला है तब से हैंड सेनेटाइजर की मांग काफी तेजी से बढ़ गया है, तथा कोरोना के पूर्व भी कुछ शिक्षित वर्ग तथा हाईजिन का बहुत ध्यान रखने वाले व्यक्ति ही hand sanitizer का उपयोग हमेशा करते थे, पर आज के वर्तमान समय में यदि आप हैंड सेनिटाइजर का उपयोग नही करते है तब इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है, और ऐसे में वर्तमान समय मे विभिन्न तरह का हैंड सेनिटाइजर मिल रहा है। यदि आप आज के समय मे Hand Sanitizer Manufacturing बिजनेस करना चाहते है तब आपको अच्छा तथा बेहतरीन हैंड सेनेटाइजर का निर्माण करना होगा, और इसके साथ ही यदि आप ऑर्गेनिक हैंड सेनिटाइजर का निर्माण करते है तब यह आसानी से हाथोंहाथ बिक जाता है, और आज के समय मे आप यदि हैंड सेनिटाइजर बनाना चाहते है तब आपको बहुत कम इन्वेस्ट करना होगा, क्योकि हैंड सेनिटाइजर मैन्यूफैक्चरिंग मे अधिक मशीन की आवश्यकता नही पड़ता है और आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

3. किराना शॉप (Grocery Shop Business)

आज के समय मे यदि आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है, भले ही यह एक छोटा व्यवसाय जरूर है पर इस बिजनेस में बहुत पैसे है, आज के समय में जब भी हम कोई नया बिज़नेस करने का विचार करते हैं तब सबसे पहले Business Plan के बारे में सोंचते हैं तथा हम ऐसे में किराना शॉप business का हिस्सा है, और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोग किराना शॉप पर जाते हैं, पर आज के समय मे हम सबसे पहले ये देखते हैं की हमारे आस पास कोई शॉप हो तब वहीँ जाकर सामान ले लेते है, इस तरह से यदि आप भी इस बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते है तब सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके आस-पास ये देखना होगा की किसने कितना Investment किया है ,उस हिसाब से आप अपने दुकान में इन्वेस्टमेंट कर सकते है, एवं आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपके आसपास कम से कम किराना दुकान हो, तभी आप इस बिजनेस में इन्वेस्ट करे एवं आप किसी बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते है।

4. Stationery Shop Business (स्टेशनरी शॉप)

वर्तमान समय में पेन, कॉपी, कलम, एवं किताब की डिमांड काफी बढ़ गया है, ऐसे में यदि आप आज के समय में बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आपको Stationery Shop Business एक बेहतरीन Investment Business Ideas के अंतर्गत आता है, और आप यह बिजनेस आसानी से कम लागत में स्टार्ट कर सकते है, तथा आप स्टेशनरी शॉप को किसी भी स्कूल, कॉलेज एवं मार्केट के आस पास खोल सकते हैं, और इसके साथ ही आप उस एरिया में भी स्टेशनरी शॉप खोक सकते है, जिस एरिया में नही है और यह एक ऐसा business है जो कभी भी बंद नहीं होगा और किसी तरह का नुकसान नही होगा, और आप विभिन कक्षाओं के NCERT एवं Compitition books आदि भी रख सकते हैं , तथा इसके साथ ही कापी ,पेन, पेंसिल, रबर, एवं स्टेशनरी समान के सारी चीजें रख सकते हैं साथ ही बच्चों को खाने के लिए टाफी एवं चाकलेट भी रख सकते हैं, तथा आपको इस बिज़नेस में शुरुआत में ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नही होता है, मिनिमम इन्वेस्ट में भी स्टार्ट कर सकते है।

5. DJ Service (डी जे सेवा)

वर्तमान समय मे किसी भी फंक्शन व कार्यक्रम के दौरन पर लोग DJ की बुकिंग करते हैं, तथा आज के समय मे सब एक अच्छा साउंड सिस्टम के तलाश में होते है और अच्छे सांग कलेक्शन के ताकि फंक्शन को खुशनुमा बना सके और चार चांद रहे सभी तरफ, एवं फंक्शन का आनंद उठा सके, चाहे आज के समय मे वह Birthday Party हो या फिर शादी पार्टी , यदि आप लोगों को DJ की Service Provide करते हैं तब आपके द्वारा इसमें भी काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, तथा आज के समय मे DJ Sound Service Business को शुरू करने के लिए आपको DJ का पूरा सेट खरीदना पड़ेगा, फिर इसके बाद आप अपने पास के 2 लोगों को रखकर इस बिज़नेस को आसानी से चला सकते है, तथा इस बिजनेस में बहुत पैसे है क्योकि यह बिजनेस में आता है, तथा वर्तमान में साउंड सिस्टम की जरूरत सभी को समय समय मे होते रहता है, ऐसे में आप इस बिजनेस में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, और काफी पैसा कमा सकते है।

6. आटा चक्की (Flour Manufacturing Business)

आज के समय मे ग्रामीण इलाकों में जहाँ गेहूं की पैदावार अच्छी होता है, एवं आज भी वहां के लोग दूर दराज में आटा चक्की से गेहूं पिसाकर अपनी आटे से सम्बन्धी आवश्यकता की पूर्ति कर रहे है, लेकिन जहाँ पर लोग गेहूं की पैदावार नहीं करते हैं तथा गेहूं भी नहीं खरीद पाते हैं जैसे शहर के लोग बाजार से सीधे आटा लेना ही पसंद करते हैं, और ऐसे में आप Flour Manufacturing Business कर सकते है तथा वर्तमान समय मे यह बेहद लाभकारी व्यवसाय है, क्योकि रोटी सभी खाना है, ऐसे में यदि आप आटे की गुणवत्ता को अच्छा रखते है, तब आपका बिजनेस चल पायेगा, और जनसँख्या की दृष्टी से देखा जाए तब भारत एक विशालकाय देश है एवं वैसे देखा जाय तब आटे का उपयोग भारत के हर एक राज्य में खाद्यान्य के तौर मे भरपूर मात्रा में वर्तमान समय मे किया जा रहा है, पर उत्तर भारत में इसका आज के समय सर्वाधिक उपयोग होता है, इसलिए आटा एक ऐसे खाद्य वस्तु है जिसका मांग हर क्षेत्र में हर मौसम में रहता है, और आप ऐसे में अपने आटे को ब्रांड बनाकर बेच सकते है आपको बस क्वालिटी का ध्यान रखना होगा, इस तरह से आप इस बिजनेस में मुनाफा कमा सकते है।

7. मसाले पाउडर बनाने का काम (Spice Powder Manufacturing)

आज के समय मे यह बहुत ही अच्छा व्यवसाय है, और प्राचीन समय से भारतीय एवं विदेशी खाने में भारतीय मसालों का बहुत बड़ा योगदान रहा है और आज भी है, इसके साथ ही आज के समय में मनुष्य को भारतीय मसाले अनेक रोगों से बचाते भी हैं, और इस कारण से वर्तमान में लगभग हर रसोईघर में एक से अधिक मसाले मिलना स्वभाविक है क्योकि यह शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इसलिए विभिन्न तरह के पकवान में अलग अलग मसाले का प्रयोग होता है, और भारतीय मसालों की मांग घरेलू बाजार के साथ साथ अंतराष्ट्रीय बाज़ारों में भी हमेशा से रहा है, क्योकि नॉन वेज में मसाला डालकर बनाना होता है और अन्य सब्जियों में भी मसाले का उपयोग होता है, तथा आप यदि इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है तब आपको किसानों से कच्चा माल लेकर उन्हें पीसकर मसाला तैयार करना होगा और पैकेट में पैक करना पड़ता है, और खुद का ब्रांड देकर बाजार में उपलब्ध करा सकते है।

आप यदि Spices Business से लाभ कमाना चाहते है तब इसमें पैसे कमाने का बहुत संभावनाएं हैं। तथा जब आप इसे शुरू करते है तब आप इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर सकते है तथा आसानी से आप अधिक मुनाफा कमा सकते है। एवं चूँकि भारत एक कृषि प्रधान देश है, ऐसे में आप इस बिजनेस को ग्रामीण इलाकों से भी आसानी से शुरू कर सकते है वहां आपको कच्चे माल में ज्यादा इन्वेस्ट करना नही पड़ता है, क्योंकि वहां पर कच्चे माल की उपलब्धता तथा मजदूरी सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाता है, और इस तरह से आप कम इनवेस्ट करके इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है।

8.Electronic Shop Business (इलेक्ट्रॉनिक की दूकान)

दोस्तों, आपको बता दे कि हम आज के समय में हम बात करें Electronic Shop Business की तब यह भी एक बेहतरीन Scale Business Ideas के अंतर्गत आता है तथा वर्तमान समय मे हर घर में बिजली है एवं लोग गर्मियों में कूलर व पंखे खरीदते है वही सर्दियों में हीटर एवं गीजर, इसके साथ ही आये दिन लोग अपने घरों में Wiring करवाते रहते हैं ऐसे में लोग कूलर, पंखा, बल्ब, wire, बोर्ड, वायरिंग के लिए पाइप, तथ बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं, इस तरह से आप इस बिज़नेस को कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो, कही भी करते है आपके समान की बिक्री होता है, और यह बिज़नस प्लान एक Low Investment Business Plan हैं एवं इसे शुरू कर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं, तथा आपको इस बिजनेस में मेहनत भी बहुत कम करना होता है।

9. Yoga Classes (योग कक्षाएं)

आज के समय में लोग अपने हेल्थ के प्रति बहुत जिम्मेदार हो रहे है, यदि आपको योग के बारे में जानकारी है तब आप लोगों को योग करने की ट्रेनिंग दे सकते हैं, क्योकि आज के समय मे लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को काम करने से फुर्सत नहीं मिलता है तथा आपको बता दे कि ऐसे में कई लोगों को मोटापा तो किसी के घुटने , एवं कमर आदि में दर्द होता रहता है, ऐसे में आप अपने आस-पास के लोगों को योग सीखा सकते है, तथा आप आसानी से पैसे लेकर योग कक्षाएं चला सकते हैं, तथा आज के समय मे आप महीने का प्रति व्यक्ति 300 से 400 रूपये चार्ज कर सकते हैं, एवं योग कक्षाएं चलाने के लिए आपको अधिक स्पेस की भी जरुरत नहीं पड़ेगा, तथा आपको अपना पूरा दिन भी नहीं देना पड़ेगा, एवं आपको बता रे कि यदि आप 20 लोगों को योग सिखाने लग गए तो 1 घंटे रोजाना सिखाकर 1 महीने का 6 से 8 हजार रूपये महीने कमा सकते हैं तथा इसके साथ अगर संख्या बढ़ते जाता है तब आप और टाइम निकलकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, इस तरह से आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

10. Electronic Repair Shop (इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटर)

दोस्तो आपको बता दे कि आप Electronic चीजों को रिपेयर करना जानते हैं तब आज के समय मे आप अपने शहर में Electronic Repair Shop Business शुरू आसानी से कर सकते हैं, और आप इस बिज़नस में कूलर, पंखा , टीवी , फ्रिज , Washing Machine व AC Maintenance आदि को रिपेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, और आप दुसरे लोगों से अपने Charges कम रखते है तब आपको हमेशा काम मिलते रहता है, और आप काम सही तरीके से करते है तब ऑटोमेटिक कस्टमर आपके पास ही आयेंगे और आप इस Home Laghu Udyog को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत भी नही पड़ेगा, और आप इस बिजनेस में आसानी से पैसे कमा सकते है।

11. Interior Designer ( इंटीरियर डिज़ाइनर)

आज के समय मे यदि अपने इंटीरियर डिजाइनिंग की कोर्स किया हुआ है तब आपके अन्दर भी एक इंटीरियर डेकोरेटर का हुनर छिपा हुआ है और आप अपने हुनर का उपयोग अपने प्रोफेशन बनाने में कर सकते है, और तब आप भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, एवं लोग अपने घरो को सजाने के लिए Interior Designer को हायर करते हैं, जिससे उनके घर व ऑफिस दिखने में अच्छा हो तथ देखने में आकर्षक लग सके, और आज के समय में बड़े-बड़े शहरों में लोग अपने घर के अलावा ऑफिस, शॉप व घर को भी डेकोरेट और इंटीरियर कराते हैं और इसके बदले वो आपको काफी ज्यादा पैसे देते हैं, और इस तरह से आप इस बिजनेस को करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

12. Blogging Business Idea (ब्लॉगिंग से कमायें)

दोस्तों यदि आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है और आपके पास ज्यादा पैसा नही है तब आप कम कीमत में ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है, और यदि आप ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो, तब यह Online Business Ideas in Hindi के अंतर्गत आता है, और आपको लिखने के साथ साथ blogging के बारे में जानकारी होना जरूरी है, और यदि मआपके अन्दर लिखने की कला एवं प्रतिभा है, और आप थोडा बहुत इन्टरनेट के बारे में जानकारी रखते हैं तब आपके पास एक मोबाइल या फिर लैपटॉप है फिर आप लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं, और आज से 2 साल पहले जो वेबसाइट शुरू किया था उसके बारे में हम बात करते है तब वह आज महीने का 70 से 80 हजार रूपये महीने कमा रहे हैं, और इस तरह से आप अपना खुद का वेबसाइट बनाकर SEO आर्टिकल लिख कर लाखो रुपये महीने का कमा सकते है, और ब्लॉगिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।

13. Popcorn Business (पॉपकॉर्न बिज़नेस)

वर्तमान समय में गाँव हो या फिर शहर सभी जगह पॉपकॉर्न का नाम सुनते ही बच्चे, बुजुर्ग, व महिलाओं सभी के मुंह में पानी आ ही जाता है, और आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम पूँजी इन्वेस्ट करके आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं, एवं आसानी से आप पॉपकॉर्न के छोटे-छोटे पैकेट्स बनाकर रिटेल price में सेल कर सकते हैं या फिर आप एक शॉप भी ओपन कर सकते हैं। आपको बता दे कि आपको इस बिज़नस में लगभग 20 हजार रूपये शुरुआत में इन्वेस्ट करना होगा, फिर आप इसे शुरू कर सकते हैं, जिसमे मशीन एवं थोडा-बहुत रॉ मटेरियल दोनों मिल जायेगा, और इस बिजनेस में आपको काफी फायदा होगा, इस तरह से आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

14. Dance Classes (डांस क्लासेस)

यदि आपको डांस करना आता है और शौक है तब आज के समय मे Dance सीखने वालो की संख्या बढ़ रहा है, और ऐसे में आज के समय में Dance Classes भी एक Trending Business Ideas में से एक है, और यदि आप डांस सिखाने में माहिर हैं या फिर डांस करने का शौक रखते है तब आप यूट्यूब के माध्यम से डांस सिख सकते है, फिर आप इसके बाद आप बच्चों व अन्य लोगों के लिए Dance Center खोल सकते हैं क्योंकि आज के समय में बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को डांस सिखाना चाहते हैं, एवं T.V पर आजकल डांस कम्पटीशन कराया जाता है जो लोग अपने बच्चों को डांस सिखाना चाहेंगे, वह आसानी से आपसे बात करके सीख सकते हैं, और इसके बदले आप पैसे भी कमा पाएंगे एवं आपका मनोरंजन भी होता रहेगा, तथा यह एक Home based Small Business Ideas in Hindi का बिज़नस है, आपको साउंड बॉक्स, क्लास रूम एवं अन्य चीजों के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है, और आपको इस तरह ज्यादा इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नही पड़ता है।

15 Chips Making Business (चिप्स बिज़नेस)

यदि आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आप आज के समय मे चिप्स बिज़नेस बहुत ही demand-able business है, इसकी शुरुआत कर सकते है और इसका डिमांड हर जगह होते जा रहा है, आपको बता दे कि वह चाहे रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेशन , स्कूल -कॉलेज हो या कोई Crowded Area आदि सभी जगह आज के समय मे इसकी मांग है, और यह बेहतरीन बिज़नेस Business Ideas में से एक है। और आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत नहीं पड़ता है, तथा न ही अधिक Investment करने की आवश्यकता पड़ता है, ऐसे में इस बिजनेस को आज ही स्टार्ट करे, और आसानी से पैसे कमा सकते है।

16. Soap Making Business ( साबुन का बिज़नस)

यदि आपको साबुन बनाने के बारे में जानते है तब आज के समय में ऑर्गेनिक साबुन की मांग काफी बढ़ गया है, और आपको बता दे कि बहुत लोग अपने घर से साबुन बनाने का व्यवसाय कर रहे हैं तथा वह भी घरेलु तरीके से, ऐसे में आज के समय मे साबुन बनाने के लिए जो मशीनरी आता है वह काफी मंहगा होता है, जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है, इसलिए आज के समय मे अनेक तरह के साबुन बाज़ार में Hand Made Soap की भी बिक्री हो रहा है, और वर्तमान समय में साबुन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हम लोग हमेसा यानि प्रतिदिन उपयोग करते हैं, इसलिए आज के समय मे इसकी डिमांड भी मार्केट में कभी कम नही है, और आप हैंड मेड साबुन बनाकर कम इन्वेस्ट करके आसानी से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है, और पैसे कमा सकते है।

17. सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

आपको बता दे कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का बोलबाला है, और ऐसे मे बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने ब्रांड का Advertise करवाने के लिए Social Media का सहारा ले रहा है, जैसे YouTube, Facebook, Instagram, Twitter व Website आदि में। और यदि आप Youtube , फेसबुक एवं Instagram आदि चलाते है, तब आप भी आसानी से एक अकाउंट खोल कर लोगों के कंपनी का Advertisement कर सकते हो, और इसके लिए आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में Followers भी होने चाहिए, यदि आप एक Youtuber हो तब आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर होने चाहिए तभी कंपनियां आपको अपनी मशीन या फिर ब्रांड का Promotion करने के लिए अप्प्रोच करता है और आपको इसके बदले एक बड़ी रकम उन कंपनियों द्वारा दिया जाता है और इस तरह से सोशल मीडिया मार्केटिंग के व्यवसाय स्टार्ट कर सकते है, और पैसे कमा सकते है।

18. Candle Making Business (मोमबत्ती बिज़नेस)

कैंडल की जरूरत सभी लोगों को पड़ता है तथा यह बेहतरीन बिज़नेस के अंदर आता है और यह Profitable Business Ideas में से एक है, जिसे आज के समय मे कोई भी कर सकता है, और क्योकि समय के साथ कैंडल की मांग बढ़ रहा है, क्योकि डेकोरेशन के लिए इसका उपयोग करते है, और आज के समय में Candle Making Business को बहुत ही Small Investment में शुरू किया जा सकता है और इसका उपयोग बर्थडे पार्टी ,शादी पार्टी , तथा कई त्योहारों में इसका उपयोग जलाने या सजावट को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, एवं आपको अच्छी Design एवं Colorful Candle बनाकर आप Online भी सेल कर सकते हैं, इस तरह से आप मार्केट में ऐसे Colorfull मोमबती काफी मंहगे दामों में बिकता है, और आज के समय मे यह Best Profitable Business India में शुरू करके काफी मुनाफा कमाया जा सकता है, और आपको बता दे कि यह आपके लिए बेस्ट Small Business Ideas है, क्योकि इस बिजनेस में आपको ज्यादा इंवेसट करने की जरूरत नही पड़ता है और आप कम इन्वेस्ट करके इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

19. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast Joint)

आज के समय मे जीवन  की  तीन  बुनियादी आवश्यकताओं में से एक है खानपान, और आपको बता दे कि यह व्यवसाय के लिए एक बेहतर विकल्प है और यह आज के समय मे छोटे पैमाने पर बिज़नेस (Small Scale Business) कम इन्वेस्ट के साथ शुरू करने के लिए ब्रेकफास्ट ज्वाइंट एक अच्छा व्यवसाय आपके लिए साबित हो सकता है। और इस बिज़नेस में जब तक आप एक अच्छा भोजन परोसते है तब तक आपके पास ग्राहकों की कमी कभी  नहीं रहेगा और आप इस बिजनेस से मनचाहा पैसे कमा सकते है और बेशक, एक स्टार्ट-अप बिज़नेस (Start-up) के लिए आपके पास बहुँत से खाने के विकल्प (Food options) या फिर बड़ी मेन्यू-लिस्ट होने की आवश्यकता नहीं पड़ता है, आप शुरुआत में केवल खाने के कुछ विकल्पों के साथ ही शुरुआत कर सकते है, और जैसे कि एक  पारंपरिक नाश्ता जिसके साथ स्नैक्स (Snacks) भी रखे जा सकते है, इस तरह से आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

20. सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery)

आपको बता दे कि आज के समय मे नया नया फैशन ट्रेंड चल रहा है और ऐसे में एक और प्रमुख बिज़नेस है जो जीवन की मूलभूत ज़रुरतो से संबंधित है क्योंकि कपड़े सभी की आवश्यकता पड़ता है, और आज के समय मे नए कपड़े सभी पहनते है और ऐसे में सिलाई और कढ़ाई (Tailoring and Embroidery) का व्यवसाय एक स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में दशकों से चलता आ रहा है और आपको बता दे कि आमतौर पर यह बिज़नेस घरों में ही खोल लिया जाता है, तथा यह लोग बुटीक की ओर से ऑर्डर प्राप्त करते हैं एवं उस टारगेट को पूरा करते हैं, क्योंकि ये एक आज़माया हुआ व्यवसाय है, ऐसे में इसे बड़े स्तर पर भी करने में ज़्यादा जोखिम नहीं होता है और आपको बता दे कि विशेष रूप से  बड़े शहरों  में, जहां सिलाई –कढ़ाई की बहुत मांग है वहां स्टार्ट कर सकते है आप जीतना इन्वेस्ट करते है उसका आपको 10 गुना भविष्य में रिटर्न्स देता है।

21 कुकरी क्लासेस (Cookery Classes)

आज के समय मे यदि आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आप यदि एक कुशल प्रोफेसनल कुक हैं, तब आप कोई रेस्तरां या फिर फूड ट्रक बिज़नेस (Food Truck Business) शुरू नहीं करना चाहते हैं, तब आपके सामने एक विकल्प है कि आप कुकरी क्लास (Cookery Class) ओपन कर सकते है, और यह स्मॉल बिज़नेस (Small Business) भारत में शहरी परिवारों के बीच ज़ोर पकड़ रहा है, और यह क्लासेस व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों रूप में प्रदान किया जा रहा हैं या फिर आप एक ब्लॉग भी बनाकर शुरुआत कर सकते है और इसमें आप दूसरों को खाना बनाना सिखाते हैं, और कम इन्वेस्ट में आप यह बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

22. डे-केयर सेवाएं (Daycare Services)

आज के समय मे भारत में कामकाजी माताओं (Working Mothers) की संख्या बढ़ रहा है और ऐसे में आज के समय में ऑफिस में बच्चे ले जाने की सुविधा अभी तक नहीं दिया गया है और ऐसे ने महिलाओं को शादी के बाद नौकरी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय मे वे सभी डे-केयर सर्विस (Daycare Service) की मदद लेते है आज के समय मे डे केयर की मांग बढ़ती जा रही है। आओए इसमें आपको ऐसे कर्मचारियों की ज़रूरत होगा जो बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाएं तथा आपको ऐसा वातावरण बनाना होगा जो कि बच्चों के लिए अनुकूल तथा सुरक्षित हो ताकि माता-पिता बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को दिनभर के लिए वहां छोड़के जा सकें, इस तरह से आपको इस बिजनेस में कम इन्वेस्ट करना होगा और आप इस बिजनेस को आसानी से बड़ा कर सकते है और काफी मुनाफा कमा सकते है।

23. फोटोग्राफी (Photography)

यदि आपको किसी तरह का बिजनेस करना है और आपके पास ज्यादा पैसा नही है तब आप फोटोग्राफी ल शौक रखते है, तब आप यह बिजनेस कर सकते है। इस तरह से कभी-कभी आपका शौक आपको पैसा कमाने में मदद कर सकता है, और बस आपको इसे एक पेशा (Professional) बनाना होगा तथा यह एक व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाने के लिए अपने शौक पर कुछ अतिरिक्त समय लगाने की आवश्यकता पड़ता है, तथा फोटोग्राफी (Photography) उन शौक में से एक है जिसे आसानी से आज के समय मे पेशे में बदला जा सकता है, तथा इसमें निवेश करने के लिए एक बेहतर कैमरा पर रहता है, जिससे फोटोग्राफी की जाती है, और इसके बाद धीरे धीरे आप विभिन्न गैजेट में इन्वेस्ट कर सकते है, और बाकी सब आपकी सटीकता एवं तस्वीरें लेने का टैलेंट है जो आपको एक अच्छा फोटोग्राफर (Photographer) बना देगा, और इस तरह से आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते है।

24. ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency)

वर्तमान समय मे सभी लोग कही न कही साल में एक बार घुमने जाते ही है, ऐसे में यदि आप ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस करते है तब बहुत फायदा होगा, आपको बता दे कि ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) के लिए आपको कुछ सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता होगा, तथा आपको एक आकर्षक ऑफिस आपको चाहिए रहेगा, और जब लोग घूमने जाते हैं तो उनका एक उद्देश्य यह भी होता है कि वो किसी तरह के पेचीदा काम में ना फंसे तथा आसानी से अपना समय बिताये और रिलैक्स रह सकें, इसलिए ट्रैवल से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) की सेवाएँ लेना आज के समय मे पंसद करते हैं। तथा सफल ट्रैवल एजेंट वह है जो दूसरों को आसानी और सुविधा से यात्रा करवा सकता है, इसके साथ ही आपके पास दुनिया भर की उन जगहों की जानकारी होनी चाहिए जहाँ लोग यात्रा करना चाहते हैं, और यह वर्तमान में सबसे कामयाब छोटे व्यवसायों में से एक है, और इस बिजनेस में आप ऑफिस में बैठे हजारों रुपये दिन का आसानी से कमा सकते है।

25.सैलून (Salon)

आज के समय मे सभी लोगों को अपने लुक का ध्यान रखना पड़ता है, ऐसे में आज के समय मे सभी लोग सैलून जाते है, और सैलून (Salon) खोलना मेट्रो शहरों में सबसे अधिक ट्रेंडिंग बिज़नेस (Tranding Business) विकल्प में से एक है, तथा यह युवा प्रेज़ेंटेबल दिखने में ज़्यादा रुचि रखते हैं, इसलिए, लगभग हर सैलून (Salon) में स्थान के आधार पर ग्राहकों की अच्छी संख्या आसानी से मिल जाता है, और सैलून मालिक त्यौहारों या शादी के मौसम के दौरान भारी मुनाफा कमाते हैं, आप सैलून में कम रुपये इन्वेस्ट करके 70-80% एक्स्ट्रा कमा सकते है, यह बेहतरीन बिजनेस में से एक है।

26.रियल एस्टेट एजेंट (Real State Agent)

आज के समय मे इसका प्रयोग बढ़ गया है, यदि आप एक अच्छे सैलर हैं तथा आप लोगों को निवेश करने या घर खरीदने के लिए मना सकते हैं, तब यह आपके लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है, और आपको ऑफिस खरीदना या किराय पर लेना इसमें एकमात्र निवेश रहता है, तथा इसके अलावा आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टीज़ एवं डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की अच्छी जानकारी रहना चाहिए, तभी आप एक अच्छे रियल एस्टेट ऐजेंट (Real Estate Agent) बन सकते हैं, तथा आप अच्छे सार्वजनिक संबंध आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बनने में मदद करेंगें, इस तरह से आप रियल एस्टेट बिजनेस में इन्वेस्ट करते है तब आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है और आप आसानी से इस बिजनेस को बड़ा करके पैसा कमा सकते है।

27. App Download कर

आज के समय मे सभी लोग एंड्रॉयड तथा IOS चलाते है ऐसे में सभी लोग अनेक तरह के apps प्रयोग करते है, पर आप यदि ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तब आज के समय में आप आज मे आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, और इसके लिए आपको प्ले स्टोर या फिर App store का सहारा लेना होगा, अब आप जैसे ही वहाँ जाते है फिर आपको ऐसे बहुत से app देखने को मिल जायेगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है, फिर आप आसानी से उसे ओपन करते है फिर आप पैसे रिडीम कर सकते है फिर इसके बाद आप उस पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते है, तथा इस तरह से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

28. Book Review

आज के समय में बुक पढ़ने का शौक रखते है तब समय के साथ हम आगे बढ़ रहे है तथा वर्तमान समय मे अनेक तरह के लोग है जो विभिन्न विषय मे बुक्स लिखते है ऐसे में यदि आपको बुक पढ़ने का शौक है और थोड़ा बहुत लिखने का शौक है, तब ऐसे में आप आज के समय मे ऐसे बुक का रिव्यु लिख सकते है जो पेड रिव्यु लिखवाते है और उन्हें अपने बुक का प्रोमोशन कराना होता है और आपको बुक रिव्यु लिख कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट करना पड़ेगा तथा आपको अमेज़न में रिव्यु लिखना होगा, और आप इस तरह से बुक का रिव्यु लिखते है फिर आप इस तरह से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, और बुक रिव्यु आप अपने वेबसाइट में लिख कर भी पोस्ट कर सकते है तथा आप जितना ज्यादा रिव्यु लिखते है उसके हिसाब आपका इनकम बढ़ता जाता है।

29. Craft and Home Decor Design

वर्तमान समय मे घर की सजावट के लिए अनेक तरह के क्राफ्ट एवं सजावट की समान की जरूरत है, ऐसे में लोग क्राफ्ट खरीदते है, यदि आपको क्राफ्ट तथा होम डेकॉर का समान बनाने का शौक है तब आप आज के समय मे इस कला को प्रोफेशन में बदल सकते है और आपको अपने बनाये हुये समान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में बेंचना पड़ता है, तथा आपको समान बनाकर उसे अपलोड करना होगा जिसे खरीदना है वह उसका मूल्य चुका कर खरीद लेते है, तथा इस तरह से आप ऑनलाइन समान बेचते है एवं आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, आप विभिन्न तरह के क्राफ्ट डिजाइन कर सकते है क्योकि इसकी बिक्री होना स्वाभाविक हो गया है, तथा आप वाजिब दाम रखते है तब आपका माल हाथोंहाथ बिक जाता है, और इस तरह से आप इस बिजनेस को स्टैंड कर सकते है।

30. Web Hosting

आज के समय मे अनेक लोग ब्लॉगिंग करते है, लेकिन अधिकतर लोगो को ब्लॉगिंग के बारे में सही जानकारी नही होता है, तथा आज के समय में बहुत लोग ऐसे में टेकनिक्स हायर करते है तथा यदि आपको वेब होस्टिंग के बारे में जानकारी है, तब आपको टेक्नोलॉजी से सम्बंधित थोड़ा बहुत जानकारी है और तब आप आसानी से वेब होस्टिंग कर सकते है, और आपको क्लाइंट के ब्लॉग का मोडिफिकेशन करना होता है, तथा जो भी कंटेंट को अरेंज करना पड़ता है, एवं इस तरह से आप विभिन्न तरह के काम एक ब्लॉग के लिए करते है और ट्रैफिक जनरेट करने में मदद करते है तथा आप इस तरह से वेब होस्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, और अपना बिजनेस बड़ा कर सकते है।

निष्कर्ष (Top 30 Best Business Ideas in Hindi)

मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तो की आज आपने Business Ideas के बारे में बहुत अच्छे से जान चुके होंगे और अगर आप भी काम निवेश करके ज्यादा रुपए कमाना चाहते है तो यह Top Business Ideas आपके लिए Best Business Ideas है। आप इनमे से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी बिजनेस सुरु कर सकते है।

तो दोस्तो आज के इस पोस्ट (Best Business Ideas in Hindi for Startup) से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते है और आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। और साथ में अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हे भी सहयोग करे। हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *