बीबीएस का फुल फॉर्म क्या है – BBS Full Form in Hindi

अगर आपने अपनी 12वीं पास कर ली है या पूरा करने वाले हैं तो आप सोच रहे होंगे कि आपको बैचलर में कौन सा कोर्स करना चाहिए। अगर आपने +2 में फैकल्टी से कॉमर्स की पढ़ाई की है तो आपने बीबीएस का नाम तो सुना ही होगा. आज की पोस्ट में, हम आपको BBS Ka Full Form Kya Hota Hai, BBS Course Details , बीबीएस कोर्स ऑफर करने वाले कुछ टॉप कॉलेज, बीबीएस की पढ़ाई करने की योग्यता और BBS में एडमिशन लेने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं ।

बीबीएस का फुल फॉर्म क्या है – BBS Full Form in Hindi

BBS का फुल फॉर्म Bachelor of Business Studies होता है जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज कहते है और व्यापार की पढ़ाई में स्नातक भी कहते है । यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। अगर आप बिजनेस के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं तो यह आप जैसे लोगों के लिए ही ये कोर्स बना है। इसमें बिजनेस से जुड़े स्किल्स और मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट, ऑपरेशनल मैनेजमेंट, सॉफ्ट स्किल और इस तरह के अन्य विषयों को पढ़ाया जाता है।

बीबीएस कोर्स की पूरी जानकारी

बीबीएस का फुल फॉर्म जानने के बाद आपको बीबीएस कोर्स की हर उस चीज की पूरी डिटेल मिल जाएगी जो आपके लिए जरूरी है। मैंने नीचे इसकी चर्चा की है:

Also Read :  एसडीएम का फुल फॉर्म क्या है - SDM Full Form in Hindi

बीबीएस कोर्स की अवधि

बीबीएस की अवधि 3 वर्ष है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स के अंतिम वर्ष में या अंतिम सेमेस्टर में, आपको एक विशेषज्ञता भी चुननी होगी। आप इस कोर्स को फुल टाइम या पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं।

बीबीएस कोर्स के लिए योग्यता

अगर आपने किसी फैकल्टी से 12वीं पास की है तो आप इस कोर्स को करने के योग्य हैं। कुछ कॉलेज इसके लिए न्यूनतम प्रतिशत मानदंड भी रखते हैं जो सामान्य वर्ग के लिए 60% और आरक्षित श्रेणी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / WW / शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणियों के लिए 55% है। कुछ प्रतिष्ठित कॉलेज इसके लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।

बीबीएस प्रवेश परीक्षा

बीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भारत में निम्नलिखित प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

  • AIMA UGAT
  • AUMAT
  • BHU UET
  • DU JAT
  • FEAT
  • IPMAT
  • IPU CET
  • NPAT
  • UGAT

बीबीएस कोर्स फीस

भारत में बीबीएस की औसत फीस 30,000- से 80,000 के बीच हो सकती है। अगर आप रिजर्व कैटेगरी से आते हैं तो आपको भारत सरकार की ओर से 70% से 100% स्कॉलरशिप मिलती है।

भारत के Top 10 बीबीएस कॉलेज

भारत में बीबीएस के लिए शीर्ष 10 कॉलेज निम्नलिखित हैं।

1. VIDM Institute of Design And Management (VIDM), New Delhi
2. Love Design Institute, Ahmedabad
3. Glaamour School of Fashion & Interiors (GFI), Kolkata
4. Kalpana International Institute of Management Studies (KIIMS), Mumbai
5. Graffiti Institute of Fashion Technology (GIFT), Indore
6. Shikshapeeth College of Management And Technology (SCMT), Delhi
7. Daly College Business School (DCBS), Indore
8. St.Charle’s Degree College (SCDC), Bhadravathi
9. St. Xavier S College of Management & Technology (SXCMT), Patna
10. Seth Jaiprakash Mukandlal Polytechnic ( SJMP), Ghaziabad
Also Read :  एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या है - Full Form of MBBS in Hindi

बीबीएस कोर्स के बाद नौकरियां

बीबीएस पूरा करने के बाद आप निम्न प्रकार की नौकरी पा सकते हैं।

  • व्यवसाय प्रशासन शोधकर्ता
  • व्यापार विश्लेषक
  • व्यापारिक सलाहकार
  • डाटा ऑपरेटर
  • विकास प्रबंधक
  • मानव संसाधन कार्यकारी
  • कनिष्ठ मुनिम
  • प्रबंधन अकाउंटेंट
  • विपणन कार्यकारी
  • विपणन प्रबंधक
  • अनुसंधान विश्लेषक
  • अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) कार्यकारी
  • बिक्री कार्यकारी

BBS के बाद जॉब की सैलरी

कोई भी व्यक्ति अपने अनुभव, कौशल, कंपनी के आकार, उद्योग जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। भारत में बीबीएस करने वालों को औसत वेतन 15,000 से 50,000 के बीच दिया जाता है।

निष्कर्ष (BBS Full Form in Hindi)

हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट BBS Ka Full Form क्या है (BBS Full Form in Hindi) पूरा पढ़ने के बाद आपको बीबीएस कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप बेझिझक हमें कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का शीघ्र उत्तर देंगे। आशा है कि आपको BBS कोर्स की जानकारी, BBS का फुल फॉर्म , BBS क्या है पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा? अच्छा लगा होता अगर अच्छा लगे तो इस मित्र मंडली में जरूर शेयर करें। यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यह भी पढ़े : BBA Ka Full Form Kya Hota Hai ?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *